रूप देखते ही रह गया बन्ना 2
कि बन्नी से नज़र ज्यों मिली 2
हाय रामा
बोला शादी मैं करूंगा तुम्हीं से?
कि घोड़ा चढ़कर आ गया 2
हाय रामा
सुनो बन्ना तू बड़ा है अनाड़ी 2
कि पापा मेरे नहीं ब्याहेंगे 2
हाय रामा
बात कर लूंगा पापा से मैं बन्नी 2
कि पहले तू तो हाँ कह दे 2
हाय रामा
कैसे कर दूँ मैं हाँ ओ बन्ने 2
कि लाज मोहे बड़ी लगती 2
हाय रामा
बड़ी भोली है तू मेरी बन्नो 2
कि लाज छोड़ ब्याह कर ले 2
हाय रामा
चलो मान लूंगी मैं तेरा कहना 2
कि शर्त मेरी तू सुन ले 2
हाय रामा
सर आँखों पे है तेरी सारी शर्तें 2
कि आजा मेरे संग गोरिये 2
हाय रामा
बड़ा सोडा है तू मेरा बन्ना 2
मुझे ले के चलो संग अपने 2
हाय रामा
इस गीत को शादी विवाह में उड़े जब – जब जुल्फें तेरी के तर्ज पर गाया जा सकता है!
बहुत सुंदर बन्ना
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
सादर आभार
पसंद करेंपसंद करें
शादी- ब्याह के अवसरों पर ढोलक की थाप पर बन्ना-बन्नी गाने का अपना ही महत्व है | ऐसे में आप की ये रचना इन गीतों की मिठास को भूलती नयी पीढ़ी के बहुत काम आएगी | किरण जी , इस पोस्ट के लिए बहुत शुक्रिया
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
खुशी हुई मुझे वंदना जी
पसंद करेंपसंद करें
बहुत ब्दिया
पसंद करेंपसंद करें
धन्यवाद
पसंद करेंपसंद करें
नाइस
पसंद करेंपसंद करें