हे भगवान्, हे भगवान
हमको ऐसा दो वरदान
मति को मेरे उक्ति दे दो
मन की मुझको शक्ति दे दो
हारे अन्तः का शैतान
हमको ऐसा………………..
पढ़े लिखे मन से हम बच्चे,
रहें सदा पर मन के सच्चे
रहें कपट छल से अन्जान
हमको ऐसा………………..
कृपा करो कि कद बढ़ जाये
पद ऊँचा हम भी पा जायें
मगर बनें पहले इंसान
हमको ऐसा………………
मानवता का पाठ पढ़ें हम ,
दानवता से दूर रहें हम ,
दिल का है इतना अरमान
हमको ऐसा……………
हमें कभी न अभिमान हो
न ही कम कभी स्वाभिमान हो
जियें सदा हम ससम्मान.
ऐसा हमको ……………….
सुन्दर प्रार्थना
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
ले लो बस थोड़ा सा “गीता” का “आधारभूत ज्ञान” और बन जाओ आप भी महान……..।
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
ठीक है 😊
पसंद करेंपसंद करें
😊👌👍
पसंद करेंपसंद करें