दोनो हथेलियों में,
आज प्यार का पैगाम लिख दे
मेंहदी से सखी,
मेरे पिया का नाम लिख दे |
दादी रानी आ सुन
पहले कर दे शगुन
मेरे जीवन का चारो धाम लिख दे
मेंहदी से सखी
अम्मा रानी आ सुन
मेरा कर दे शगुन
गा मंगल सिया का राम लिख दे
मेंहदी से सखी…………………..
चाची रानी आ सुन
मेरा कर दे शगुन
धर्म मेरा सुबह से शाम लिख दे
मेंहदी से सखी…………………
मौसी रानी आ सुन
मेरा कर दे शगुन
नये जीवन के नये – नये काम लिख दे
मेंहदी से सखी……………………
भाभी रानी आ सुन
मेरा कर दे शगुन
गा मंगल प्रथम आयाम लिख दे
मेंहदी से सखी…………………..
दीदी रानी आ सुन
मेरा कर दे शगुन
प्रेम पावन राधिके – श्याम लिख दे
मेंहदी से सखी……………….
बहुत ही खूबसूरत गीत
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
धन्यवाद ममता जी
पसंद करेंपसंद करें
दादी रानी आ सुन
पहले कर दे शगुन
मेरे जीवन का चारो धाम लिख दे
मेंहदी से सखी………………….बहुत सुंदर गीत किरण जी … बधाई
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
बहुत बहुत धन्यवाद वंदना जी
पसंद करेंपसंद करें
धन्यवाद वंदना जी
पसंद करेंपसंद करें
बेहद सुंदर विवाह गीत।ढोलक की थाप पर गाया जाना चाहिए।
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति