बैठो मेरी जान अभी दिल नहीं भरा |
समझो ज़रा |
समझाओ ज़रा |
तुम बिन मेरा दिल ना लगे
चैन कहीं न आये
सिवा तुम्हारे इस दुनिया में
मुझको कुछ न भाये
समझो ज़रा………………
तुम्हें देखकर मुझको सजनी
दिल में कुछ – कुछ होता है
धक धक धक धक करे कलेजा
नींद चैन सब खोता है
समझो ज़रा………………..
तुम तो जादूगर हो सजना
जादू मुझपर कर दिया
छलिया तुमने दिल को मेरे
वश में अपने कर लिया
समझो ज़रा…………………
तुम हो मेरी दिल की रानी
मैं तुम्हारे दिल का राजा
उठा लाज का घूंघट अब
मेरी बांहों में आजा
समझो जरा……………….
सुनो साजना तुमसे मेरा
है जन्मों का नाता
इसीलिए तो दिल मेरा
तुमको ही लिख – लिख गाता
समझो ज़रा…………………….