उचर रहा छज्जे पर कागा , कोयलिया सुर में गाई है |
जानी पहचानी सी खुशबू , लेकर पुरवाई आई है |
घड़ी दो घड़ी चैन न आवै, द्वारे बार बार मैं जाऊँ |
शायद साजन ने मुझको फिर , कोई चिट्ठी पिठवाई है |
दिन रैन किया नैन प्रतीक्षा , आस मिलन की मन में लेकर |
लेकिन जब भी नयन मिले तो, जाने क्यों खुद सकुचाई है |
काग़ज कलम लिये मैं बैठी , छलके हैं नयनो से आँसू
लिख दी मैं भी उनको चिट्ठी, जब उनकी याद सताई है |
मैं तो तेरी प्रेम दिवानी, सुनो सजन मैं तुम पे वारी |
ढल जाऊँगी गलकर तुममें , खुद से ही किया लड़ाई है ||
मैं तो तेरी प्रेम दिवानी, सुनो सजन मैं तुम पे वारी |
ढल जाऊँगी गलकर तुममें , खुद से ही किया लड़ाई है ||…वाह बहुत सुंदर रचना
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
बहुत बहुत धन्यवाद वंदना जी 😊
पसंद करेंपसंद करें