सपनो में सही

सपनो में सही आइये,
नहीं इतना भी तड़पाइये |

है मुहब्बत मुझे आपसे ,
बात सच है मेरी मानिये |

जीया जाये नहीं आपके बिन,
विधि मरने की समझाइये |

आपसे मेरा रिश्ता है गहरा ,
कभी मुझको भी जतलाइये |

रूठने का है हक आपको पर ,
खता तो मेरी बतलाइये |

जिस्म मिल जायेगा मिट्टी में,
रूह को नहीं भरमाइये |

झूठ – सच में न उलझाइये,
मन भरम में ही बहलाइये |

Advertisement

11 विचार “सपनो में सही&rdquo पर;

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s