मैया मोरी देदो मोहे मोबाइल
मोबाइल से बात करूंगा
तुमसे सच्ची – सच्ची
बड़ा हो गया अब तो मैं भी
उमर नहीं है कच्ची
जब तुम मुझको मिस करोगी तभी करूंगा डाइल
मैया देदो…………………
मोबाइल ही है अब पनघट
मोबाइल ही गगरी
मोबाइल में ही सिमटी है
अब तो दुनिया सगरी
उसके जादू से आयेगी अधरों पर स्माइल
मैया देदो……………….
मोबाइल में मुखपोथी पर
होतीं सुन्दर कुड़ियाँ
तस्वीरों को देख मैं उनकी
लिखूंगा टिप्पणियाँ
नये जमाने की ये गोपियाँ देती हैं स्टाइल
मैया देदो…………………….
वाह क्या बात है!!!
लाजवाब
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति