बाँट कर गम खुशी से पीया कीजिये.
शौक से जिंदगी को जीया कीजिये।
शामिल हो सभी की खुशी में कभी ,
खुशियों का खुशी से गुणा कीजिये।
यूँ ही कट जायेगा जिंदगी का सफ़र,
अपनो से हमेशा मिला कीजिये।
माफ़ कर हर कहा और सुना आप अब ,
चाहे तारीफ़ या फिर गिला कीजिये।
जिंदगी को जीयेगी किरण शान से,
मौत से बेवजह न डरा कीजिये।
