वक्त में हैं बहुत तल्खियाँ जिंदगी ।
बन्द रख दिल की तू खिड़कियाँ जिंदगी ।।
दिल में तूफां उठे तो सँभलना जरा –
डूब जाएँ न ये कस्तियाँ जिंदगी।
तोहफा है बहुत खूबसूरत – सा ये –
जो दिया रब ने कर शुक्रिया जिंदगी।
मौत की तो है फितरत डराएगी ही-
करने दे उसको मनमर्जियाँ जिंदगी ।
लाख देता रहे वक्त तुझको दगा-
आगे बढ़ , माफ़ कर गलतियाँ जिंदगी।
है पता खूबसूरत है सबसे ‘ किरण ‘-
चाहे जितनी पड़ें अर्जियाँ जिंदगी।