किरण सिंह
नाम – किरण सिंह
पिता का नाम – स्व श्री कुन्ज बिहारी सिंह ( एडवोकेट)
माता का नाम – श्रीमती दमयंती देवी
पति का नाम – श्री भोला नाथ सिंह ( बिहार राज्य विद्युत बोर्ड से रिटायर्ड डी, जी, एम)
जन्मस्थान – ग्राम – मझौआं , जिला- बलिया
उत्तर प्रदेश
जन्मतिथि २८- १२ – १९६७
शिक्षा
प्रार्थमिक शिक्षा – सरस्वती शिशु मंदिर बलिया ( उत्तर प्रदेश) ।
माध्यमिक शिक्षा – राजकीय महिला विद्यालय बलिया ( उत्तर प्रदेश) ।
स्नातक – गुलाब देवी महिला महाविद्यालय, बलिया (उत्तर प्रदेश)
संगीत प्रभाकर ( सितार )
प्रकाशित पुस्तकें – १६
काव्य कृतियां –
१-मुखरित संवेदनाएँ ( काव्यसंग्रह ) प्रथम संस्करण २०१६ तथा द्वितीय संस्करण २० २०
२-प्रीत की पाती ( काव्य संग्रह) २०१७ द्वितीय संस्करण 2022
३-अन्तः के स्वर ( दोहा संग्रह ) २० १८
हिन्दी संस्थान द्वारा सूर पुरस्कार से पुरस्कृत)
४-अन्तर्ध्वनि ( कुंडलिया संग्रह, मंत्रीमंडल सचिवालय राजभाषा विभाग बिहार के अनुदान राशि से प्रकाशित ) २०२१
५-जीवन की लय ( गीत, नवगीत संग्रह २०२२ )
६–हाँ इश्क है ( ग़ज़ल संग्रह २०२२)
७-शगुन के स्वर ( विवाह गीत संग्रह २०२२)
८-बिहार छंद काव्य रागिनी ( रामायण की तर्ज पर दोहे तथा चौपाई छन्द में बिहार की गौरवगाथा)
बाल साहित्य –
१-गोलू – मोलू ( बाल कविता संग्रह) २० २०
२-श्री राम कथामृतम् ( बाल खण्ड काव्य) २० २० (उत्तर प्रदेश
३- अक्ड़ – बक्कड़ बाॅम्बे बो ( बाल गीत संग्रह २०२२)
कथा संग्रह –
१-प्रेम और इज्जत ( २०१९)
२-रहस्य (२०२१)
३-पूर्वा (२०२२)
४-बातों – बातों में – ( लघुकथा संग्रह २०२२)
सम्पादन –
१ – दूसरी पारी ( आत्मकथ्यात्मक संस्मरण संग्रह 2020 )
सक्रियता – देश के विभिन्न प्रतिनिधि पत्र – पत्रिकाओं ( दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, हिन्दुस्तान, जनसत्ता, प्रभात ख़बर, प्रभात ख़बर सुरभि, सन्मार्ग, प्रभात किरण, बाल भारती , बाल प्रहरी, बाल वाणी, बाल प्रभात, बाल भास्कर, गृह शोभा, सरिता, समय सुरभि अनंत, अहा जिंदगी, इन्दप्रस्त भारती, लहक, सामयिक परिवेश, आदि पत्र पत्रिकाओं में लगातार रचनाओं, समीक्षा तथा साक्षात्कार, का प्रकाशन ।
आकाशवाणी तथा दूरदर्शन से लगातार रचनाओं तथा साहित्यक वार्ता का प्रसारण!
राजभाषा विभाग से रचनाओं की प्रस्तुति।
लेखन विधा – बाल साहित्य, गीत, गज़ल, दोहा, कुंडलिया, मुक्तक, घनाक्षरी, कह मुकरी, चौपाई, सरसी छन्द तथा अन्य छन्मुक्त पद्य, कहानी, लघुकथा, संस्मरण, आलेख, समीक्षा, व्यंग्य उपन्यास आदि !
सम्मान १- सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान ( उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ २०१९ )
२-सूर पुरस्कार उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा (२०२०)
३ -बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन से साहित्य सेवी सम्मान (२०१९) तथा साहित्य चूड़ामणि सम्मान (२०२१)
५- नागरी बाल साहित्य सम्मान बलिया ( २०२०)
६- दैनिक जागरण पटना द्वारा साहित्य के लिए वुमेन अचीवमेंट अवार्ड २०२२) आदि
आत्मकथ्य
अट्ठारह वर्ष की आयु में ही मैं विवाह बंधन में बांध दी गई !विवाह के बाद मेरे हाथों में चूड़ियों की हथकड़ियाँ और पाँवों में पायल की बेड़ियाँ पड़ गईं जिसे हर भारतीय स्त्री अपना सौभाग्य समझती है। सो मैंने भी इसे अपना सौभाग्य मानकर कलम से नाता तोड़ लिया । डायरी आलमारी में गुम हो गई और मैं अपनी खूबसूरत दुनिया को सजाने लगी। इस क्रम में मैं भूल गई पढ़ाई लिखाई ! जिंदगी की रफ्तार में चलते – चलते पता ही नहीं चला कि कब बच्चे बड़े हो गए और उच्च शिक्षा के लिए बाहर चले गए !
मेरे मन के दिये में भावना घृत भर गईं और जल उठे अन्तः के दीये! प्रकाश पुंज में स्पष्ट हो गये शब्द सुमन और मैं लिखती गई निरन्तर ! मुखर हो उठीं मेरी संवेदनाएँ ! और 2016 में प्रकाशित हो गयी मेरी प्रथम काव्य संग्रह ( मुखरित संवेदनाएँ ) ।
मैं एक नारी हूँ इसलिए नारी संवेदना के स्वर स्वयं प्रस्फुटित हो गये जो स्वाभाविक भी है ! मैने कभी राग लिखा तो कहीं विराग , कहीं ऋतुरंग लिखी तो कहीं भक्ति , कहीं वीर रस में मेरी भावनायें डूब गईं तो कहीं युग चेतना एवं उद्बोधन में ऊपर आ गई !
तत्पश्चात करीब सत्ताइस वर्षों के बाद मुझे मंच पर अपनी पुस्तक के विमोचन के अवसर पर उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । तब मेरी स्थिति बिल्कुल नई दुल्हन सी ही हो रही थी। कुछ सकुचाहट भी थी, कुछ घबराहट भी थी। सोच रही थी कि पता नहीं साहित्य जगत में मेरी रचनाओं को वो सम्मान मिल भी पायेगा या नहीं। लेकिन मैं सौभाग्यशाली रही कि न केवल मेरी रचनाओं को सराहा गया बल्कि उस मंच पर मुझे सकारात्मक आलोचना का भी सामना करना पड़ा
। सभा के अध्यक्ष महोदय डाॅ अनिल सुलभ जी की जो कि बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के भी अध्यक्ष हैं। उन्होंने मेरी पुस्तक पढ़ने के बाद अपने उद्बोधन में मेरा साहित्य में स्वागत करते हुए मुझे सुझाव दिया कि चूंकि किरण सिंह जी को साहित्य तथा संगीत दोनों में ही रुचि है तो मैं चाहूंगा कि ये छंदों में लिखें। क्योंकि जब कवि का छंदात्मक सामर्थ चूक जाता है तो वह गद्य की तरफ़ बढ़ने लगता है। हलांकि कुछ वरिष्ठ कवियों ने उनके इस बात का विरोध भी किया था। लेकिन पता नहीं क्यों उनकी वो बातें मेरे दिल में बैठ गईं और मैंने इसे एक चुनौती के रूप में ले लिया।
उसके बाद मैंने छन्दों में लिखना शुरू की । फलतः
मेरी दूसरी पुस्तक प्रीत की पाती ( छंद संग्रह) 20 17 में प्रकाशित हुई जिसमें रचनाएँ श्रृंगार रस में भीगी हुई गीत, गीतिका, गज़ल, मुक्तक, सवैया, घनाक्षरी, दोहा , छंद में बंधी हुई मिलेंगी !
उसके बाद भी एक रचनाकार को संतुष्टि कहाँ मिलती है अतः मेरी तीसरी पुस्तक – अन्तः के स्वर ( दोहा संग्रह ) जिसमें मैंने अपनी दिन, दोपहर, संध्या तथा रात्रि प्रहर में उमड़ती – घुमड़ती बेबाक भावनाओं को दोहा छंद में बांधा है!
उसके बाद मेरी माँ ने कहा कि कहानियाँ भी लिखा करो। अब मैं माँ की आज्ञा कैसे टाल सकती थी सो मैंने अपने आस पास की घटित घटनाओं के कैनवास में अपनी कल्पना के रंग भरकर कहानियाँ भी लिखने लगी और 2019 में मेरी चौथी पुस्तक – प्रेम और इज्जत ( कथा संग्रह ) प्रकाशित हुई ।जिसमें मैंने विशेष रूप से मानवीय संवेदनाओं के सबसे खूबसूरत भाव प्रेम , और जीवन में पग – पग पर अपने इज्जत को सम्हालते हुए किरदारों पर प्रकाश डाला है!
तत्पश्चात 2021 में मेरा कथा संग्रह रहस्य , कुंडलिया संग्रह अन्तर्ध्वनि तथा 2022 में बाल गीत संग्रह अक्कड़ – बक्कड़ बाॅम्बे बो, लघुकथा संग्रह “बातों-बातों में”, कथा संग्रह – “पूर्वा”, गीत नवगीत संग्रह – “जीवन की लय”, ग़ज़ल संग्रह – “हाँ इश्क है”, विवाह गीत संग्रह – “शगुन के स्वर तथा साझा संकलन -” बिहार छंद-काव्य रागिनी “प्रकाशित हुआ। बिहार छन्द काव्य रागिनी में मेरे अलावा दो और कवि हैं जिसमें दोहे तथा चौपाई छन्द में रामायण की तर्ज पर बिहार की गौरवगाथा लिखी गई है।
शीघ्र ही बाल कहानी संग्रह – “दादी की कहानियाँ तथा फेयरवेल उपन्यास प्रकाशित होने वाला है।
मेरी पुस्तकों का अमेजन लिंक
https://www.amazon.in/s?me=AT134A8UKHBPT&marketplaceID=A21TJRUUN4KGV