धीरे-धीरे

दिल के पन्ने पलटती रही धीरे-धीरे,
जिंदगी को समझती रही धीरे-धीरे।

जो थे खरगोश वे राहों में  सो गये।
मैं तो कछुए सी चलती रही धीरे-धीरे।

ख्वाब जिंदा रहें इसलिए आँखों में ,।
प्यार की नींद भरती रही धीरे-धीरे।

जिंदगी है बड़ी लाडली सुन्दरी,
पगली मैं उसपे मरती रही धीरे-धीरे ।

खुशी की घुंघरू बांधकर पाँवों में ,
जिंदगी फिर थिरकती रही धीरे-धीरे ।

Advertisement

बाढ़ आँखों की

बाढ़ आँखों की सपने बहा ले गई। 

दर्द देकर हमें हर दवा ले गई। 

रूह घायल पड़ी माँ की खूँ से सनी , 

मौत गठरी दुआ की उठा ले गई। 

लाख पहरा बिठाये रखी जिंदगी, 

चोरनी आके सांसे चुरा ले गई।

रात काली थी तो सो गई जिंदगी, 

नींद सांसों की लड़ियाँ छुड़ा ले गई। 

जाने किसकी लगी है नज़र जिंदगी , 

आज हमको कहाँ से कहाँ ले गई। 

सुन सकी आंधियों की न आहट किरण, 

आशियां मेरी आके उड़ा ले गई।

वक्त में है बहुत

 

वक्त  में हैं बहुत तल्खियाँ जिंदगी ।  

बन्द रख दिल की तू खिड़कियाँ जिंदगी ।।


दिल में तूफां उठे तो सँभलना जरा –

डूब जाएँ  न ये कस्तियाँ जिंदगी।


तोहफा है बहुत खूबसूरत –  सा ये –

जो दिया रब ने कर शुक्रिया जिंदगी। 


मौत की तो है फितरत डराएगी ही-

करने दे उसको मनमर्जियाँ जिंदगी ।


लाख देता रहे वक्त तुझको दगा-

आगे बढ़  , माफ़ कर गलतियाँ जिंदगी। 


है पता खूबसूरत है सबसे  ‘ किरण ‘-

चाहे जितनी पड़ें अर्जियाँ जिंदगी।

इन दिनों

गिर रहा आँखों से पानी इन दिनों 

गिर रहा आँखों से पानी इन दिनों 
जिंदगी ने जंग ठानी इन दिनों।

अब डराती हैं हमें नजदीकियाँ,
लाजिमी दूरी बनानी इन दिनों।

बन्द हो अब जिस्म की सौदागिरी, 
इश्क ही लगता रुहानी इन दिनों। 

नाचती घुंघरू को पग में बांधकर, 
मौत होकर के दिवानी इन दिनों। 

आदतें जो भी बुरी हों छोड़िये, 
है सिसकती जिंदगानी इन दिनों। 

कर ‘किरण’ घर में ही तू चिंतन मनन, 
लिख दे फिर कोई कहानी इन दिनों।। 

बांट कर गम खुशी से

बाँट कर गम खुशी से पीया कीजिये.
शौक से जिंदगी को जीया कीजिये।

शामिल हो सभी की खुशी में कभी ,
खुशियों का खुशी से गुणा कीजिये।

यूँ ही कट जायेगा जिंदगी का सफ़र,
अपनो से हमेशा मिला कीजिये।

माफ़ कर हर कहा और सुना आप अब ,
चाहे तारीफ़ या फिर गिला कीजिये।

जिंदगी को जीयेगी किरण शान से,
मौत से बेवजह न डरा कीजिये।

इश्क का रिश्ता

इश्क का रिश्ता वे भी निभाते रहे,
ख्वाबों में ही सही आते-जाते रहे।

मैं तो सच के सहारे ही स्थिर रही,
पर यकीं वे मेरा डगमगाते रहे।

गीतों में ढाल उनको मैं लिखती रही.
और वे उसको पढ़ गुनगुनाते रहे।

मेरे हिस्से में आई उदासी भले ,
वे हमेशा मगर मुस्कुराते रहे।

यूँ ही कटते रहे दिन उम्मीदों तले,
ख्वाब भी तारे बन झिलमिलाते रहे।

किया मैंने यकीं उन पे बन्द आँखों से,
लेकिन वे मुझे आजमाते रहे।

हूँ किरण मैं हमेशा बिखरती रही,
फासले दरम्यां तड़पाते रहे।

क्या पिलाया आपने की

क्या पिलाया आपने की ,हैं नशे में चूर हम।
फर्क अब पड़ता नहीं क्यों , पास हैं की दूर हम।

लग रही थी जिंदगी, मेरी अधूरी सी मगर।
मिल गये हैं आप तो, फिर हो गये पुरनूर हम।

कर जो दी तारीफ़ मेरी, आपने कुछ इस तरह।
हो गये हैं धीरे-धीरे, खुद ब खुद मगरूर हम।

आपकी आँखों में ही, कुछ बात है लगता हमें ।
देखकर होता है जिसमें, नाज़ की हैं हूर हम।

जिंदगी की इस कड़ी में, हो गई शामिल किरण।
देखते हैं इस सफ़र में , जाते कितनी दूर हम ।।

अब तक मैं चली हूँ सम्हलकर

मैं चली हूँ हमेशा सम्हल कर
अब देखूंगी काँटों पे चल कर

रौशन मैं तिमिर को करूंगी
भले मिट जाऊँ बाती सी जल कर


उफ्फ तक न करूंगी सफर में

पीर बह जाये चाहे पिघल कर

तुझमें मैं ढली धीरे-धीरे
सीख ली मैं हुनर खुद में गल कर

कभी तो मेरी भी होगी पूजा
ज़रा देखूंगी मूरत में ढल कर

प्रीत की रीत मैंने निभाई
जिंदगी के जटिल प्रश्न हल कर

नेह निश्छल रहेगा किरण का,
भले तू मुझसे कितना भी छल कर

उम्र हो चाहे कोई भी

उम्र हो चाहे कोई भी प्यार करना लाजिमी है |

प्यार से ही प्यार में तकरार करना लाजिमी है।।

पढ़ना जारी रखें “उम्र हो चाहे कोई भी”